SOLAR POWER PLANT
SOLAR POWER PLANT
हेल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे सोलर पावर प्लांट के बारे में ,सोलर प्लांट में सूर्य प्रकाश से इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न की जाती हे ,सभी पावर प्लांट के तरह इस प्लांट में न टर्बाइन होता हे न जनरेटर सिर्फ एक सोलर प्लेट से ही ऊर्जा उत्पन्न की जाती हे। सोलर प्लेट में उत्पन्न होने वाली ऊर्जा कम होती हे इस लिए बहोत साडी सोलर प्लेट को एक कर ऊर्जा क्षमता बढाई जाती हे सोलर पैनल बनाई जाती हे जिसमे सोलर सेल होते हे यह सेल सौर ऊर्जा को इलेक्ट्रिसिटी में रूपांतर करता हे फिर ट्रांफॉर्मर के माध्यम से वोल्टेज बढ़ कर सबस्टेशन में भेज दी जाती हे और फिर हमारे घर की तरफ यह तरीका प्रदूषण रहित हे और यह बेहद सस्ती भी हे आज कल सोलर पावर प्लांट का उपयोग ज्यादा देखने को मिलता हे क्योंकि इसमें मेन्टेनेन्स भी कम होता हे
सोलर प्लांट में दिक्कत ये रहती हे की वह दिन की रौशनी में ही इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न कर सकती हे। जब की रत के समय अथवा जब मौसम ख़राब चल रहा हो याने की बारिश के समय में इलेक्ट्रिसिटी हमें नही मिल पाती पर दिन के समय में बिना कुछ खर्च किये इलेक्ट्रिसिटी मिल जाती हे.
भारत के प्रमुख सोलर पावर प्लांट
- किमुठी सोलर पावर प्रोजेक्ट ६४८ mv (तमिलनाडु)
- चारणका सोलर पार्क (गुजरात )
- सकरी सोलर प्लांट १२५ mv (महाराष्ट्र )
- वेल्सपुन सोलर प्रोजेक्ट १५१ mv (मध्य प्रदेश )
- धीरूभाई अम्बानी सोलर पार्क (राजस्थान)
Comments
Post a Comment